
भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने जगतपुरा में स्थित राजेन्द्र शर्मा के सस्ता गल्ला डिपो का निरीक्षण कर वितरण व्यवस्था जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद लाभार्थियों को निशुल्क राशन भी वितरित किया।

विधायक ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की रोजी रोटी प्रभावित हुई है इसी के चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बधाई के पात्र हैं। यह योजना गरीब जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने वाली है। इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान विधायक ने सस्ता गल्ला की दुकान पर लाभार्थियों को राशन वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसी भी गरीब जरूरतमंद को राशन की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस अवसर पर पार्षद निमित शर्मा, भाजपा नेता राधेश शर्मा, विपिन शर्मा बिट्टू, आनन्द शर्मा, अजय नारायण, विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर, बंटी कोली आदि भी मौजूद थे।