
भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। लॉक डाउन में छूट न मिलने से आए दिन प्रदर्शन को बाध्य व्यापारियों के समर्थन में अब किसान भी उतर आए हैं। तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तेजेंदर सिंह विर्क ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में व्यापारियों द्वारा लगातार लॉकडाउन में छूट देने एवं बाजार खुलने को लेकर प्रदेश सरकार से गुहार लगाई जा रही है। लेकिन आर्थिक रूप से टूट चुके इन व्यापारियों की तरफ राज्य सरकार का कोई ध्यान नहीं है।

विर्क ने कहा कि जहां दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में बाजार खुल गए हैं वहीं उत्तराखंड के अंदर सरकार लॉकडाउन को और बढ़ा रही है। जिससे छोटे और मझोले व्यापारी एवं दुकानों पर काम करने वाले सहयोगियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। राज्य की भाजपा सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों के बारे में सोचती है। कुसनों को भी बीते छह माह से प्रताड़ित किया जा रहा है। तो अब लॉकडाउन के नाम पर छोटे व मझोले व्यापारियों को तबाह करने की साजिश रची जा रही है। विर्क ने कहा कि किसान संगठन व्यापारियों के साथ हैं।सरकार ने यदि व्यापारियों की बात को नहीं माना और उन्हें दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी तो किसान संगठन व्यापारियों के साथ मिलकर बजार खुलवाएंगे। किसी भी प्रकार की सरकारी तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी। कोविड-19 का पालन होना चाहिए लेकिन इसके साथ-साथ आम जनमानस के रोजगार की थी चिंता सरकार को होनी चाहिए।