16.2 C
London
Friday, July 26, 2024

शाम ढलते ही उड़ने लगती है कोरोना नियमों की धज्जियां

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप पूरा देश देख रहा है। विशेषज्ञों की माने तो कोरोना की तीसरी लहर कुछ समय में आ सकती है। ऐसे में शहर की कॉलोनियों में स्थानीय निवासी सारे प्रोटोकॉल को धता बताते हुए जब इच्छा हो तब घूमने निकल पड़ते है। लोगों का लापरवाही भरा रवैया कोरोना को पुनः निमंत्रण दे सकता है। 

कोरोना की दूसरी लहर के चलते जिले भर से अब तक 450 से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है। रुद्रपुर के अस्पतालों में आज भी कोरोना से लोगों की मृत्यु होना जारी है। लेकिन क्षेत्रवासियों की लापरवाही का आलम यह है कि शाम ढलते ही अकारण घूमना शुरू कर देते है। कोई अपने घर के नीचे महफ़िल शुरू कर देता है तो कोई बिना मास्क के ही रोड पर टहलने लगता है। शाम के समय पुलिस की गश्त भी कम हो जाती है जिसका फायदा उठा कर लोग अकारण ही सड़को पर निकलने लगते है। स्थानीय निवासी बलवंत का मानना है ऐसे हालात में कोरोना की तीसरी लहर के जल्द आने की प्रबल संभावना है। साथ ही बलवंत ने कहा कि इस तरह की लापरवाही से निपटने के लिए प्रशासन का सख्त रुख अपनाने की आवश्यकता है।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »