10.3 C
London
Sunday, November 10, 2024

कर्फ्यू में छूट न मिलने से गुस्साए व्यापारियों ने जताया विरोध 

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।कोरोना कर्फ्यू के चलते बीते डेढ़ माह से अपनी दुकाने बंद कर बैठे और आर्थिक संकट झेल रहे व्यापारियों के सब्र का बाँध टूट चुका है। बीते दिनों ताल-थाली बजाकर, कपड़ों की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों ने शनिवार को मुख्य बाजार भगत सिंह चौक पर एकत्र होकर 100 मीटर लम्बे काले झंडे के साथ मार्च निकाला। विरोध प्रदर्शन करते व्यापारियों ने सरकार से एक बार फिर व्यापारी हित में बाजार खोलने की अनुमति देने की मांग की है। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि यदि सरकार द्वारा बाजार जल्दी ही नहीं खोला जायेगा तो व्यापार मंडल उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 मुख्य बाजार के भगत सिंह चौक में दर्जनों व्यापारी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर एकत्र हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि 45 दिनों से बाजार बंद होने से व्यापारियों की कमर टूट गई है। साथ ही अनेक ऐसे व्यवसाय है जिनमें अधिक दिनों तक बंद रहने की वजह से दुकान के अंदर रखे सामान खराब हो रहे है। इससे व्यापारियों को दोहरी मार पड़ रही है। व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि शुक्रवार को रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन देने के बाद भी कोई हल न निकलने से व्यापारी समाज असमंजस में हैं। उन्होंने कहा कि कि विरोध प्रदर्शित कर सरकार तक अपनी व्यथा पहुंचाई जाएगी। गुस्साए व्यापारियों ने 100 फिट लम्बे काले कपड़े की झंडा यात्रा निकाली। यहाँ संगठन के महामंत्री हरीश अरोरा, मुलखराज सुखीजा, ओम प्रकाश खुराना, अमित दावड़ा, पप्पू गाबा, राजू नरूला, संदीप कमरा ,सोनू चावला,चंकी अरोरा,अशोक गर्ग, सफल बांगा, रमेश जैन, अनिल रावत, पारस अरोरा, सागर छाबड़ा, प्रांजल गाबा, अंकित आदि मौजूद थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »