भोंपूराम खबरी,देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले ठग को केरल से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ टीम ने म्यूचयल फंड में धनराशि लगाने का लालच देकर 1 करोड़ रुपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी की शिकायत पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी ने मोबाइल नम्बर 447878602954 व अन्य नम्बरों से वादी को व्हाटस सप से लिसा नाम से सम्पर्क किया। उसने वेबसाईट पर म्यूचल फंड में धनराशि लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर 1 करोड़ का लालच देकर ऑनलाईन धोखाधड़ी की। इसकी जांच करते हुए एसटीएफ मुख्य सरगना महमीद सरीफ निवासी उडिपि कर्नाटका को छह फरवरी को गिरफ्तार कर चुकी है।
इधर पुलिस ने जांच जारी रख आरोपी वैश्यक एनीकृष्णन निवासी-ओलेसरी हाऊस त्रिशूर, केरला से गिरफ्तार किया गया। उसके खाते में ही शिकायतकर्ता के पैसे आये थे। पुलिस ने उसके पास से 5 डेबिट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, पेन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, मोबाइल आदि बरामद किये। एसटीएफ की टीम में एएसआई मुकेश चन्द्र, एसआई आशीष गुसांई, पवन कुमार व पवन पुण्डीर षामिल रहे। इधर एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने अपील की है कि वे ऑनलाईन टिकट को बुक कराने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से जांच कर गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। उन्होंने वित्तीय साईबर अपराध होने पर 1930 नम्बर पर सम्पर्क करने की अपील की।