भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। वार्ड नंबर 17 खेड़ा के संतोषी माता मंदिर में वैक्सीनेशन कैंप का वरिष्ठ भाजपा नेता एवं देवभूमि व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष विकास शर्मा ने विधिवत शुभारम्भ किया। श्री शर्मा ने इस अवसर पर वैक्सीनेशन करने आई स्वास्थ्य टीम माला डालकर सम्मानित भी किया। इस दौरान भाजपा नेता विकास शर्मा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन एक कारगर उपाय है। सरकार हर व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है । जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाये जायेंगे। श्री शर्मा ने कहा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ा है। इसी का परिणाम है कि आज कोरोना कमजोर पड़ गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की भ्रान्तियों पर ध्यान न दें। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन लगाना बहुत आवश्यक है ताकि शरीर में प्रतीरोधक क्षमता बढ़े। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगाने के पश्चात यदि किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। जिन लोगों को टीका लगाया जा रहा है वह भी कोविड-19 के सम्बन्ध में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा गाईड लाईन का पालन करते हुये मास्क, सामाजिक दूरी व सेनेटाईजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करते रहे। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि पिंटू पाल, संजय पाल, हरजीत राठी आदि भी मौजूद थे।