
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिले में 45 से अधिक उम्र के टीकाकरण से कतारे अब छंटने लगी है | ये स्थिति कहीं और की नहीं बल्कि रुद्रपुर मेडिकल कालेज में बने टीकाकरण केंद्र की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 45 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकांश लोगों को वैक्सीन लग जाने के कारण यह कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग का यह भी मानना है कि शहरी आबादी तो टीकाकरण करवा चुकी है मगर ग्रामीण इलाकों में अभी बहुत लोगों को टीका लगना बाकी है। इसी कारण विभाग अन्य सरकारी विभागों की मदद से गावों में भी टीकाकरण का कार्य तेजी से चला रहा है। मेडिकल कालेज में अभी भी प्रतिदिन 60 से 70 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार में जिले में पहले टीकाकरण के लिए 40 केंद्र बनाये गए थे वही मौजूदा समय में अब ब्लॉक और गावों में टीकाकरण की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मचारियों के मुताबिक 45 से अधिक उम्र के लोगों में अधिकतर को टीके लगाए जा चुके है, जिसके कारण वैक्सीन के लिए लोगो की भीड़ कम हो रही है | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र पंचपाल बताया कि जिले में 45 से अधिक 2 हजार से ज्यादालोगों का टीकाकरण किया जा रहा है | साथ ही उन्होंने टीकाकरण से वंचित रह गए 45 से अधिक उम्र के लोगों से अधिक संख्या में टीकाकरण की अपील की है |