भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।संपूर्ण बाजार को खोले जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड सरकार को जगाने के उद्देश्य से व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों ने भगत सिंह चौक से बाटा चौक रुद्रपुर तक मार्च किया और ताली व थाली बजाकर विरोध प्रदर्शित किया।
ज्ञातव्य है कि मंगलवार को उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने संगठन के अध्यक्ष संजय जुनेजा व महामंत्री हरीश अरोरा के नेतृत्व में ठुकराल के आवास का घेराव किया था। व्यापारियों का आरोप था कि बीते चालीस दिन से व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर घर बैठे हैं। अब कोरोना महामारी काफी हद तक नियंत्रण में हैं और कोरोना के कहर से अत्यधिक जूझने वाले उत्तरप्रदेश व दिल्ली में व्यापारिक गतिविधि आरम्भ करने की अनुमति वहां की सरकारों ने दे दी है। लेकिन उत्तराखंड में आठ जून तक लॉक डाउन बढ़ाया गया है। व्यापारी बैंक की किस्त नहीं दे पा रहे हैं। बिजली का बिल उन पर चढ़ता जा रहा है। इसके अलावा व्यापारियों के ऊपर अब रोजी-रोटी का संकट भी मंडराने लगा है। इस हालत में भी सरकार व्यापारियों की अनदेखी कर रही है।
बुधवार तक कोई शासन द्वारा कोई फैसला न लिए जाने से रोषित व्यापारियों ने जुलूस निकाला। व्यापारियों ने ताली-थाली बजाई और सरकार पर व्यापारी वर्ग के उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से शीघ्र अति शीघ्र मार्केट खोलने हेतु आदेश जारी करने की मांग की। कहा गया कि जब तक सरकार बाजार खोलने का आदेश नहीं देती तब तक उनका आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, मनोज छाबड़ा, नरेश ग्रोवर, पंकज सुखीजा, सुधीर अरोरा, विजय फुटेला आदि मौजूद थे।