
भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। मंगलवार की शाम को अलायन्स कालोनी स्थित एक वरिष्ठ भाजपा नेता के घर पर परिजनों को जिला अस्पताल की टीकाकरण गाड़ी से पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वैक्सीन लगाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलकराज बेहड़ ने कहा कि वह मांग करते हैं कि इस मामले में सरकार को तत्काल प्रभाव से उधम सिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी को निलंबित करना चाहिए।

बेहड़ ने कहा कि एक ओर वैक्सीन पूरे देश में चिन्हित केन्द्रों पर लगाई जा रही है और शहर में स्वास्थ्य विभाग की टीम भाजपा नेताओं के घर जाकर ये सुविधा दे रही है। यह सत्ता के प्रति नतमस्तक होने और आम जनता के साथ अन्याय करने का प्रयक्ष प्रमाण है। पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का मंत्री न होने के कारण कोई भी समीक्षा सही समय पर नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा की विभागीय अधिकारी लापरवाह हो चुके हैं मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइनों में खड़े हैं। वैक्सीन नही लग पा रही है और यहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम सरकारी गाडी का उपयोग कर भाजपा के नेताओं की चापलूसी करने में लगी है। घर जाकर वैक्सीन लगाना यदि सरकार की योजना है तो इसका लाभ आम जनता को भी मिलना चाहिए सिर्फ भाजपा नेताओं को नहीं।
बेहड़ ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि जिलाधिकारी उधम सिंह नगर तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करें। यदि 3 दिनों में मामले का संज्ञान सरकार व जिला प्रशासन द्वारा नही लिया गया तो जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।