
- भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। अपने कथनों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले विधायक राजकुमार ठुकराल की जुबान एक बार फिर फिसल गयी। संजय नगर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के दौरान विधायक ठुकराल ने ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए ठुकराल ने पहले तो ममता पर जमकर आरोप लगाए और उसके बाद कहा कि ममता बनर्जी को बंगाल की जनता जूते मारकर प्रदेश की धरती से बाहर भगाएगी। ठुकराल का यह बयान रिकॉर्ड हो गया और थोड़ी ही देर में वायरल भी हो गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि एक महिला के प्रति इस तरह की अपमानजनक भाषा ठुकराल के चरित्र को उजागर करती है।
यह पहली बार नहीं है जब ठुकराल अपने बयानों से विवादों के घेरे में आये हों। कुछ समय पूर्व उन्होंने रामलीला में साधु रावण का पात्र निभाते हुए सीता हरण के समय मंच पर ही आराध्य सीता जी के लिए गलत वचनों का प्रयोग किया था। इससे पूर्व एक अन्य वीडियो में ठुकराल अनुसूचित जाति की एक युवती को भी गाली देते दिखे थे। एक और वीडियो में ठुकराल ने थाने में घुसकर उन्हें धमकी देने के आरोपी को मारा था व गालियाँ दी थी। इसके अलावा सीपीयू की एक महिला अधिकारी से अभद्रता का उनका वीडियो भी वायरल हुआ था।
