Thursday, March 20, 2025

बद्रीनाथ के पास माणा में एवलांच, 42 श्रमिक लापता, बचाव कार्य जारी

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गाँव के पास बद्रीनाथ धाम के नजदीक एक भीषण हिमस्खलन की घटना हुई। इस घटना में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) के 57 श्रमिक प्रभावित हुए। पुलिस महानिरीक्षक एवं एसडीआरएफ के अधिकारी रिधिम अग्रवाल के अनुसार, अब तक 15 श्रमिकों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि 42 श्रमिक अभी भी लापता हैं।

बचाव अभियान में एसडीआरएफ, सेना और जिला प्रशासन की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। एसडीआरएफ की एक टीम जोशीमठ से रवाना हो चुकी है, जबकि दूसरी टीम को सहस्रधारा हेलीपैड पर अलर्ट पर रखा गया है। भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण ड्रोन ऑपरेशन फिलहाल संभव नहीं हो पाया है। हालांकि, मौसम में सुधार होते ही हाई-एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर के जरिए प्रभावित क्षेत्र में पहुँचाया जाएगा।

अब तक 5 और व्यक्तियों को बचाया जा चुका है, जिनमें से 3 घायल हैं और उन्हें माणा के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 2 की स्थिति सामान्य है। लामबगड़ में सड़क अवरुद्ध होने के कारण सेना की मदद से मार्ग खोलने का काम भी जारी है।

कुल प्रभावित श्रमिक: 57

सुरक्षित निकाले गए: 15

लापता: 42

घायल: 3

बचाव अभियान: एसडीआरएफ, सेना और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें

Read more

Local News

Translate »