
भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे बायीं तरफ सर्विस लेन के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा दो दिन पूर्व जबरदस्त जाम लगाए जाने के बाद बुधवार को निर्माण कार्य शुरू हो गया। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने नारियल फोड़कर इस सड़क निर्माण का शुभारम्भ किया। वहीं फ्लाईओवर के नीचे तथाकथित रूप से होने वाली अवैध शराब की बिक्री भी बंद करा दी गयी।

ज्ञात हो कि सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 26 फ्रेंड्स एन्क्लेव, फ्रेंड्स सर्किल व आहूजा कॉलोनी के दर्जनों नागरिकों ने काशीपुर रोड पर जाम लगा दिया था। इनकी मांग थी कि फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड निर्मित न किये जाने के कारण हजारों राहगीरों और यहाँ के वाशिंदों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ठुकराल मौके पर पहुंचे थे और एसडीएम विशाल मिश्रा को भी बुला लिया था। इनके आश्वासन पर लोग शांत हुए। तय हुआ था कि दो दिन के भीतर कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसी क्रम में सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। पहले दिन जेसीबी मशीन का प्रयोग करते हुए मिट्टी भरान किया गया। अपने प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने फ्लाईओवर के नीचे अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायत भी की थी। जिस पर एसडीएम के आदेश पर कोतवाल विजेंद्र शाह ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया और अवैध कारोबार बंद हो जाने की बात कही।
ठुकराल ने प्रशासन का आभार जताया। इस दौरान भाजपा नेता घनश्याम श्याम पुरिया, संजय ठुकराल, रोहित नागपाल, मोहित नागपाल, जिम्मी ठुकराल, सुमित ठुकराल, मनीष विरमानी, शिवम जग्गा, रोचक अरोरा, दिगंत गुड़िया, बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे।