Monday, July 14, 2025

एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद

Share

भोंपूराम खबरी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य में जिले के कप्तान डा. मंजूनाथ टिसी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। बाढ़ प्रभवित गांव हेमपुर स्माइल तथा हिम्मतपुर में एसएसपी ने एनडीआरएफ टीम के साथ मिलकर 106 लोगों को रेस्क्यू किया। बता दें काशीपुर के हेमपुर स्माइल और हिम्मतपुर में भारी बारिश के कारण बहला नदी एवं नाले में अचानक आए पानी से अत्यधिक जलभराव होने के कारण लगभग 100 से अधिक लोग अपने अपने घरों में फंस गए ।उन्होंने छत पर जाकर अपनी जान बचाई। इसकी जानकारी मिलने पर एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने एनडीआरएफ टीम के साथ खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। एनडीआरएफ के सहयोग से लोगों एवं बच्चो उनके घरों से नाव द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। बाढ़ग्रस्त इलाकों से कुल 106 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इस दौरान एसएसपी ने लोगों से अपील करे हुए कहा कि घबराए नही जलस्तर धीरे धीरे कम हो रहा है । उधमसिंहनगर पुलिस, एनडी आरएफ और प्रशासन आपके साथ है।इस दौरान पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर, उप जिला मजिस्ट्रेट काशीपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई तथा पुलिस के उप निरीक्षक सहित पुलिस के कई जवान भी रेस्क्यू अभियान में शामिल रहे।

Read more

Local News

Translate »