Sunday, February 16, 2025

सर्विस लेन न बनने पर फूटा लोगों का गुस्सा

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।काशीपुर मार्ग स्थित फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन का निर्माण न किये जाने से गुस्साए वार्ड नंबर 26 की फ्रेंड्स एन्क्लेव, फ्रेंड्स सर्किल व आहूजा कॉलोनी के दर्जनों निवासियों ने जाम लगा दिया। जाम के चलते फ्लाईओवर के नीचे आवाजाही बंद हो गयी और अलायन्स कॉलोनी गेट तक दर्जनों वाहनों के खड़े होने के कारण रास्ता बंद हो गया। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को भी बुला लिया। एक दिन में कार्य शुरू होने के आश्वासन पर लोग शांत हुए।

जानकारी के मुताबिक वार्ड 26 से लेकर एसपी साल्वेंट तक फ्लाईओवर के मीचे दांयी तरफ सर्विस लेन का निर्माण दर्जनों आश्वासनों के बाद भी नहीं हो पाया। नेशनल हाईवे व लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण यहाँ रहने वाले हजारों लोग परेशान हैं। रास्ता बंद होने के कारण उन्हें अपने गंतव्यों के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।

बीते दिनों स्थानीय लोगों ने विधायक ठुकराल के नेतृत्व में डीएम रंजना राजगुरु व एनएचएआई के पीडी योगेंद्र शर्मा से भी भेंटकर इस सर्विस लेन का निर्माण अविलम्ब कराये जाने की मांग की थी। कई दिन बीतने पर भी निर्माण न शुरू होने से सोमवार दोपहर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जाम लगा दिया। सूचना पर विधायक ठुकराल भी वहां पहुंचे और एसडीएम विशाल मिश्रा व कोतवाल विजेंद्र शाह को मौके पर बुलाया। एसडीएम में लोगों को आश्वस्त किया कि मंगलवार से अधूरी पड़ी सर्विस लेन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। वहीं फ्लाईओवर के नीचे अवैध शराब की बिक्री के सन्दर्भ में एसडीएम कोतवाल को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। लोगों ने कल निर्माण न शुरू होने पर खटीमा-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की चेतावनी दी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा व उपाध्यक्ष राजेंद्र श्रीधर भी मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »