भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में 6 फरवरी को महिला फुटबॉल के फाइनल और कांस्य पदक के मुकाबले खेले गए। रोमांचक फाइनल में हरियाणा ने ओडिशा को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, कांस्य पदक के मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने दिल्ली को 3-1 से मात दी।
फाइनल: हरियाणा ने ओडिशा को पेनल्टी में हराया
फाइनल मैच में ओडिशा और हरियाणा की टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकीं, जिससे मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला गया। यहां हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-2 से जीत दर्ज की।
हरियाणा की ओर से पूनम शर्मा, पूजा, ममता और संतोष ने सटीक पेनल्टी किक लगाकर टीम को जीत दिलाई। वहीं, ओडिशा की ओर से मनीषा नाइक और प्यारी खाखा ने गोल किए, लेकिन टीम जीत नहीं सकी।
कांस्य पदक मैच: पश्चिम बंगाल ने दिल्ली को दी मात
कांस्य पदक के लिए दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। निर्धारित समय तक मैच 2-2 की बराबरी पर रहा, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में पश्चिम बंगाल ने 3-1 से जीत दर्ज की।
दिल्ली की ओर से 35वें मिनट में देबिका टंटी और 80वें मिनट में होइन्हेइहाट ने गोल किए। वहीं, पेनल्टी शूटआउट में ज्योति ने गोल किया।
पश्चिम बंगाल के लिए हुइड्रोम रंजीता देवी ने 52वें और 76वें मिनट में दो गोल किए। शूटआउट में अनीता उरांव, कुमारी पोली मोंडल और नाओरेन सुमीला चानू ने गोल कर टीम को जीत दिलाई।
पुरुष फुटबॉल के फाइनल मुकाबले 7 फरवरी को
अब सबकी नजरें 7 फरवरी को होने वाले पुरुष फुटबॉल के फाइनल और कांस्य पदक के मैचों पर टिकी हैं। उम्मीद है कि ये मुकाबले भी रोमांच से भरपूर होंगे।