Tuesday, March 18, 2025

38वें नेशनल गेम्स, महाराष्ट्र ने ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले में स्वर्ण पदक जीता

Share

भोंपूराम खबरी। 38वें राष्ट्रीय खेलों में ट्रायथलॉन मिक्स रिले प्रतियोगिता में महाराष्ट्र का धमाकेदार प्रदर्शन। 38वें राष्ट्रीय खेलों में महाराष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्राईथलोन के मिक्स रिले टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस जीत के साथ ही महाराष्ट्र ने राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में अपने कुल स्वर्ण की संख्या 2 कर दी है। मध्य प्रदेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा।

महाराष्ट्र ने 38वें नेशनल गेम्स में ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले में स्वर्ण पदक जीता। 38वें नेशनल गेम्स के तहत हल्द्वानी के मनसखण्ड तरणताल में 27 जनवरी को आयोजित ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले इवेंट में महाराष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महाराष्ट्र की टीम ने 2:12:06 के समय में रेस पूरी कर शानदार तालमेल और दृढ़ता का परिचय दिया। टीम में पार्थ सचिन मिराजे, डॉली देविदास पाटिल, कौशिक विनय मलंदकर और मानसी विनोद मोहिते शामिल थे।

इस रोमांचक प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम ने 2:12:41 के समय के साथ रजत पदक जीता।

जबकि तमिलनाडु ने 2:14:08 के समय में कांस्य पदक प्राप्त किया।bइससे पहले, व्यक्तिगत ट्रायथलॉन इवेंट में महाराष्ट्र के पार्थ सचिन मिराजे, डॉली देविदास पाटिल और मानसी विनोद मोहिते ने क्रमशः स्वर्ण, स्वर्ण और रजत पदक जीते, जबकि मध्य प्रदेश की आध्या सिंह ने कांस्य पदक जीता।

महाराष्ट्र की स्वर्ण पदक विजेता टीम ने अपनी जीत का उत्सव मनाया और प्रतियोगिता के अनुभव पर आभार व्यक्त किया। डॉली देविदास पाटिल ने कहा, “यह पहली बार था जब हमने गर्म पानी में तैराकी की, जो एक अनोखा अनुभव था।” पार्थ सचिन मिराजे ने भी इसे एक यादगार अनुभव बताया।

मनी विनोद मोहिते ने दबाव को संभालने के बारे में कहा, “हम नियमित अभ्यास और अपने कोच के समर्थन पर निर्भर रहते हैं।” कौशिक विनय मलंदकर ने इवेंट के प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा, “यह एक शांत और सकारात्मक माहौल में अभ्यास करने का अवसर था।”

इस शानदार आयोजन ने राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की मेज़बानी को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है, जहां खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन से नए कीर्तिमान स्थापित किए।

Read more

Local News

Translate »