भोपूराम खबरी। रामनगर।गुरुवार की देर शाम रामनगर क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर 2 लोगों ने संदिग्ध रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पुलिस भी जांच में जुट गई है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम पूछडी निवासी करण सैनी 18 वर्ष पुत्र बाबू सिंह सैनी एवं ग्राम पार्वती कुंज फेस नंबर सेकंड पीरुमदारा निवासी बहादुर सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह अपने ही घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।