भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में धावकों के दौड़ के अभ्यास के लिए सैंडपिट का निर्माण किया जा रहा है। स्टेडियम में यह पहली बार है जब एथलीटों के लिए इस तरह की सैंडपिट का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने से सभी खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा जिससे उनके खेल में भी सुधार आएगा। मौजूदा समय में स्टेडियम 40 से ज्यादा एथलीट अभ्यास करते है।
जर्मनी से होता हुआ सेंडपिट का प्रचलन अब रुद्रपुर के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम तक पहुंच चूका है जिसका लाभ सभी खेल के खिलाडी उठा सकेंगे। उत्तराखंड राज्य बनने के कुछ वर्षो बाद ही स्टेडियम निर्माण का कार्य आरम्भ हो चुका था। समय के साथ काम चलता रहा और स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए तरह तरह सुविधाएं दी जाने लगी। खेल प्रशासन द्वारा फिलवक्त टेनिस, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबाल और वालीबॉल के ख़िलाड़ियों के लिए पर्याप्त सुविधा है। यही नहीं बॉक्सिंग के लिए भी दो रिंग की व्यवस्था की गयी है। काफी समय से खिलाडियों के लिए सैंडपिट की आवश्यकता को देखते हुए निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। जिसकी लम्बाई करीब 120 मीटर और चौड़ाई करीब 3 मीटर और इसकी गहराई 2.5 फ़ीट रखी गयी है| जिला खेल अधिकारी रशिका सिद्दकी ने बताया कि करीब 2.5 लाख के बजट में तैयार होने वाले सैंडकिट को खिलाडियों के हितो को ध्यान में रखते हुए सैंडपिट का निर्माण कराया जा रहा है| उन्होंने बताया की सैंडपिट पर दौड़ लगाने से खिलाडियों की शारीरिक क्षमता के साथ उनके दौड़ने की गति में भी इज़ाफ़ा होगा।