भोंपूराम खबरी,गुरुद्वारा l श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में तीन दर्जन बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव सरना के दिशा निर्देशन में ए एन एम किरन द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए वैक्सीन लगाई गई उन्होंने कहा कि सभी को अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखनी चाहिए तथा वासी एवं खुले में बिक रही वस्तुओं का सेवन नही करना चाहिए और बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह से दवा लेनी चाहिए उन्होंने स्कूली बच्चों को बुखार की टेबलेट भी प्रदान की। इस दौरान आशा कार्यकर्ती फातिमा के अलावा स्कूल प्रबंधक परविंदर सिंह ,प्रधानाचार्य चंपा पांडे, सर्वजीत कौर,रीमा गाबा, वर्षा रानी, सरिता रानी,बलजीत कौर,रितु ज्योति रानी आदि मौजूद थे l