भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने फुलसुंगा के आनंद विहार कॉलोनी में एक ही रात में सात घरों में हुई चोरी की घटना की जानकारी पीड़ित परिवारों से ली। साथ ही उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बता दे कि थाना ट्रांजिट कैम्प के आनंदविहार में रहने वाले मनोज राणा, अजय राणा, राधेश्याम सिंह, डालचंद, संजय दुबे, जय सिंह, पवन कुमार व चंद्र मोहन सिंह के घर होली की रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ नकदी, जेवरात के साथ ही अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। उस समय सभी लोग होली मनाने बाहर गये हुए थे। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और एसएसपी से वार्ता कर चोरी का खुलासा जल्द कराये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक शुक्ला ने कहा कि त्योहार के सीजन में आनंद विहार निवासी पीड़ित परिवार अपने घरों में ताला लगा पैतृक गांव गए हुए थे लेकिन वापस पहुंचने पर घर का ताला टूटा देख किसी अनहोनी से आशंकित थे घर के अंदर प्रवेश करने पर पता लगा कि चोरों ने घर के कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। विधायक शुक्ला ने कहा कि एसएसपी ने वार्ता में बताया कि चोरो की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जाएगा। इस दौरान मनोज ठाकुर, कृष्ण कान्हा तिवारी, अरविंद जोशी, संजय सिंह, जयंत सिंह, विशंभर प्रसाद, शेर सिंह राणा, अनुज प्रताप सिंह, देवेश सिंह, अखिलेश कुमार, जयंत प्रसाद, राकेश कुमार समेत दर्जनों कॉलोनीवासी मौजूद थे।