भोंपूराम खबरी, दिनेशपुर। वार्ड नंबर सात व नौ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मिलकर नगर में बनने वाले सभी डामर रोड को हॉट मिक्स बनाने की मांग की। समाजसेवी रवि सरकार के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से मिले प्रतिनिधि मंडल ने कहां की हाल ही में शासन ने नगर में संपर्क मार्गों के लिए धनराशि स्वीकृत की थी। इन मार्गों को डामर रोड से बनाने का डीपीआर तैयार कर कार्य प्रारंभ किया गया था। लेकिन वार्ड वासियों ने डामर रोड का विरोध किया था। वार्ड वासियों का कहना है कि डामर रोड का जो डीपीआर बना है यदि उसके मुताबिक काम हुआ तो रोड एक बरसात में टूटकर कर पहले जैसी हो जाएगी। शिक्षा मंत्री ने तुरंत बात को संज्ञान में लेते हुए फोन से सचिवालय में बात की और नगर पंचायत के ईओ,जेई,ए ई को तुरंत कैंप कार्यालय में बुलाया। और उन्हें इन सभी मार्गो का काम रोककर एक हफ्ते के भीतर नया डीपीआर बनाकर हॉट मिक्स से रोड बनाने की कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए। उधर इस संबंध में नगर पंचायत के ईआे संजय कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी के आदेशानुसार बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक में सभी मार्गो को हॉट मिक्स बनाने की स्वीकृति प्रदान कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल में प्रवीण राय, अमल राय, गोलक गाईन, दीपू मंडल, संजीव हालदार, संतोष गाईन, दिवस कुमार आदि शामिल थे।