भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। देश में होने वाले आईपीएल की तर्ज पर दुबई में होने वाली डीपीएल यानि दिव्यांग प्रीमियर लीग का आयोजन इस बार 8 अप्रैल से हो रहा है। दुबई के शारजाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में होने वाले इस लीग में छ टीमें प्रतिभाग कर रही है। उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि रुद्रपुर के दो खिलाड़ियों सहित प्रदेश के तीन क्रिकेटर दिव्यांग प्रीमियर लीग अपना जलवा दिखाएंगे।
6 अप्रैल को भारत से 90 खिलाड़ियों और 15 अधिकारियों का दल शारजाह के लिए रवाना होगा। आईपीएल की तरह ही डीपीएल में 6 टीमें बनाई गई है। जिनमें चेन्नई सुपर स्टार, दिल्ली चैलेंजर, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई आइडियल, गुजरात हिटर्स और राजस्थान रजवाड़ा है। इस टूर्नामेंट में शहर के रहने वाले हरीश चौधरी गुजरात की टीम से खेलेंगे और काशीपुर रोड स्थित दानपुर गाँव के सूर्य प्रताप सिंह भंडारी और चमोली के हरेंद्र रावत हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में गुजरात हिटर्स की टीम में शामिल है जो कि इस सीरीज में अपना जलवा दिखाएंगे। शहर के क्रिकेट प्रेमियों ने इन खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। कुमाऊँ विवि के प्रशिक्षक डॉ नागेन्द्र शर्मा ने उम्मीद जताई कि यह खिलाडी दुबई में राज्य का नाम रोशन करेंगे