16.2 C
London
Saturday, July 27, 2024

उत्तराखंड की जूनियर टीम क्वार्टर फाइनल में 

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। सेपकटाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया व गोवा सेपक टाकरा एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वावधान में दिनांक 27 से 31 मार्च तक गोवा में आयोजित चार दिवसीय सबजूनियर व जूनियर राष्ट्रीय सेपकटाकरा प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही जूनियर बालक टीम क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।

यह जानकारी देते हुए सेपकटाकरा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष आरपी.शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड की टीम ने रेग्यु टीम इवेंट में पहले लीग मैच में पंजाब को पहले सेट में 21-13, दूसरे सेट में 17-21 व तीसरे सेट में 21-7 से शिकस्त दी। टीम ने दूसरे लीग मैच में तेलंगाना को पहले सेट में 13- 21, दूसरे सेट में 21-7 व तीसरे सेट में 21-13 के बड़े अन्तराल से शिकस्त दी। तीसरे लीग मैच में वेस्ट बंगाल को पहले सेट में 21-16 व दूसरे सेट में 21-7 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाते हुए टॉप आठ टीमों में शामिल हुई। आरपी शर्मा ने आगे बताया कि उत्तराखंड टीम का क्वार्टर फाइनल का मुकाबला बिहार के साथ होगा। टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराखंड टीम के कोच लोकेश सहा व मैनेजर तुषार सहित टीम को एशियन सेपकटाकरा फेडरेशन के डिप्टी प्रेसिडेंट वाई.एस. ढैय्या, सेपकटाकरा एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी बी.देवगौड़ा, अध्यक्ष डॉ प्रेम राज सहित अनेको लोगों नेशुभकामनाएं दी।

डॉ नागेन्द्र शर्मा, आनंद सिंह खम्पा, रसिका सिद्दीकी, डॉ रुचि शाह, अंकुश रौतेला, ममता मलकानी, पी.एन. जोशी, सुभाष अरोरा, सावन मेहरोत्रा, डॉ किशोर चंदोला, प्रो. डी.डी. जोशी, डॉ मनीषा तिवारी, राजेश कुमार, लोकेश पांडेय, हरि सिंह मेहर, जे.बी. सिंह, रामपाल सिंह, सुरेश परिहार, प्रेम मौर्य, सी.के. जोशी, कैलाश कोठारी, अनिल सिंह, मृणालिनी त्रिपाठी, प्रगति दुम्का, निकिता कन्याल सहित अनेकों लोगों ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »