14 C
London
Saturday, July 27, 2024

पंतनगर विवि शिक्षकों का कार्य बहिष्कार जारी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, पंतनगर।पंतनगर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर हैं। पंतनगर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने एग्रीकल्चर भवन में अपनी सात मांगो को लेकर बीती 19 मार्च से धरने पर हैं। धरने में सभी विभागों के शिक्षकों ने एक स्वर में सभी मांगों का निस्तारण करने की मांग की है।

शिक्षकों ने सातवें वेतनमान का लाभ, एरियर का शीघ्र भुगतान, समस्याओं का निराकरण, शिक्षकों की पदोन्नति और विश्वविद्यालय को केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय बनाने की मांग की है। कार्य बहिष्कार को बहाल करने के लिए शिक्षक संघ की विश्वविद्यालय प्रबंधन व शासन स्तर पर वार्ता हुई है लेकिन फिलवक्त कोई संतोषजनक हल नहीं मिल पाया है।

जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष पीएन राय ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। जिससे मजबूर होकर शिक्षकों को कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है। वहीं संघ के उपाध्यक्ष जेएल सिंह ने बताया कि शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया है। शिक्षकों को एरियर भी नहीं मिल पाया है जबकि अन्य सभी प्रदेश के विश्वविद्यालयों व डिग्री काॅलेजों में एरियर का भुगतान हो गया है। संघ के सचिव डॉ राजीव रंजन कुमार का कहना था कि विवि प्रबंधन के इस रवैये का खामियाजा विद्यार्थीयों को भुगतना पड़ रहा है। यह भी कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। मांगे पूरी होने के उपरांत एक्स्ट्रा क्लास लेकर विद्यार्थियों को पढ़ाया जायेगा।

बता दें शिक्षकों के धरने से विवि में पढ़ाई बाधित है तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर भी रोक लगी हुई है। जिससे विद्यार्थीयों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक संघ ने मांगे पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा की है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »