

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। प्रशासन ने दो दिन में ऊधमसिंह नगर जिले में बिना पंजीकरण संचालित 28 मदरसों को सील किया है। इस अभियान के तहत बुधवार को रुद्रपुर में 2, जसपुर में 5 और गदरपुर में 3 मदरसों को सील किया गया।

बुधवार दोपहर बाद एसडीएम मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश कुटौला ने कोतवाली चौकी पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में अभियान शुरू किया। इस दौरान पहले टीम ने आदर्श कॉलोनी और सीरगोटिया स्थित दो मदरसों में छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने मदरसा संचालकों से दस्तावेज मांगे, लेकिन वे नहीं दिखा पाए। इस पर दोनों मदरसों को सील कर दिया गया। इसके बाद टीम सुभाष कॉलोनी स्थित एक और मदरसे में पहुंची। यहां मदरसा संचालक के नहीं मिलने पर टीम दरवाजा बंद कर ताले में सील की मोहर लगाने लगी। इस बीच मदरसा संचालक दस्तावेज लेकर पहुंच गया और टीम ने ताला खोल दिया। वहीं एसडीएम मनीष बिष्ट ने बताया कि इस मदरसे का पंजीकरण पाया गया, लेकिन अन्य दस्तावेजों में कमी पाई गई है। मदरसा संचालक को एक हफ्ते के अंदर पूरे दस्तावेज तैयार करने का समय दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में आगे भी अभियान जारी रहेगा। गदरपुर में संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस ने मदरसों की जांच की। इस दौरान टीम ने तीन मदरसों को सील किया गया। जसपुर में बुधवार को एसडीएम चतर सिंह चौहान के नेतृत्व में अफसरों की टीमों ने मदरसों में छापामार कार्रवाही कर उनके दस्तावेज देखे। इस दौरान टीम ने पांच मदरसों को सील किया। साथ ही धार्मिक स्थलों के अंदर चल रहे 14 मदरसों के संचालकों को तत्काल मदरसे बंद करने को नोटिस थमाए है। वहीं जिले में मंगलवार को सितारगंज में 10 और काशीपुर में 8 मदरसे सील हुए थे। वहीं 11 मार्च को खटीमा में 4 मदरसे सील हुए थे। अब तक अभियान में जिले में कुल 32 मदरसे सील हुए हैं।