भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने वार्ड 1 स्थित बालाजी पुरम कालोनी में मुख्य द्वार से त्रिलोचन जोशी के घर होते हुए अनिल शर्मा के घर तक सीसी मार्ग व नाली निर्माण कार्य का विधिवत लोकार्पण किया। वही मेयर द्वारा उद्घाटन के अवसर पर बट वृक्ष का पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान मेयर रामपाल ने कहा कि बालाजी पुरम कालोनी में सड़क और नाली निर्माण की मांग को जनता की आग्रह पर पूरा किया गया है। यह कार्य करीब 28 लाख की लागत से पूरा हुआ है। सड़क और नाली निर्माण से जहां लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। वहीं जलभराव की समस्या से भी निजात मिलेगी। मेयर ने कहा कि शहर का चहुमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है। शहर को माॅडल के रूप में विकसित करने के प्रयास लगातार जारी है। सभी वार्डो में विकास कार्यों को दलगत भावना से उपर उठकर धरातल पर उतारा जा रहा है।
इस दौरान वार्डवासियों ने व बालाजीपुरम रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मेयर रामपाल सिंह को करोना काल के दौरान असाधारण सेवा कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे, राजदेव चैधरी, सुरेश गौरी, अनिल शर्मा, चंद्रदेव शर्मा, बालाजीपुरम रेसीडेट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव भोलाराम सैनी, राहुल चैधरी, हरीश बैज, राजेंद्र बलोदी, नरेंद्र कुमार, त्रिभुवन तिवारी, जसमन सिंह, चंचल सिंह मेहता, रंजीत शर्मा, लेखराज दक्ष, राकेश कुमार, हरीश दनाई, बूटा सिंह, सतेंद्र चैधरी ,जसवीर सिंह आदि मौजूद थे।