भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर।कल देर रात एक मामले में पत्रकार भरत शाह पर लिखे मुकदमे के विरुद्ध SSP केम्प कार्यालय के गेट पर बैठे पत्रकार,पुलिस विरोधी नारों से गुंजा रुद्रपुर जिले भर में हो रहा विरोध पुलिस विभाग के फूले हाथ पांव। पूरे मामले में पत्रकारों ने विरोध करते हुए कहा कि यह बड़ा ही गलत तरीका है पुलिस विभाग बिना जांच के मुकदमा पंजीकृत कर रहा है पत्रकारों ने अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि एसपी सिटी और सिटी को जब तक नहीं हटाया जाएगा यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।