भोंपूराम खबरी,पंतनगर। पंतनगर के संचार केन्द्र भवन में कुलपति डॉ तेज प्रताप ने नवनिर्मित वीडियो स्टूडियो का विधिवत उद्घाटन किया। डॉ प्रताप ने वीडियो स्टूडियो के निर्माण से कृषक वैज्ञानिक वार्ता के लिए एक नया आयाम बताया।
वीडियो स्टूडियो का उद्घाटन करते हुए उन्होने बताया कि भारत में कुछ ही विश्वविद्यालय में स्वयं का संचार केन्द्र है। यहां स्थापित यह वीडियो स्टूडियो इस केन्द्र को मिनी कृषि दूरदर्शन के रूप में पहचान दिलायेगा। कुलपति ने बताया कि वर्तमान के कृषक शिक्षित एवं तकनीकों से जुड़े हुए हैं और यह सुविधा किसानों को सीधे पंतनगर के वैज्ञानिकों के साथ संवाद करने में सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस स्टूडियो का उपयोग सीधा प्रसारण, किसानों की समस्या का समाधान तथा किसानों के विचारों के आदान-प्रदान के लिए किया जायेगा।
इस अवसर पर निदेशक संचार डॉ एसके बंसल ने कुलपति डॉ तेज प्रताप को नवनिर्मित वीडियो स्टूडियो के उपकरणों की कार्य प्रणाली की जानकारी देते हुए कहा कि यह सुविधा किसानों को विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के साथ सीधे संवाद करने में सहयोग प्रदान करेगी। साथ ही भविष्य में किसान कृषि संबंधित समस्याओं का समाधान अपने क्षेत्र पर ही प्राप्त सकेंगे।इस अवसर पर व्यवसाय प्रबंधक, वीके सिंह, प्रबंधक विश्वविद्यालय मुद्रणालय, अनिल मलिक, ई. संजीव कुमार गोयल सहित आदि लोग उपस्थित थे।