भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने आज मेडिकल कॉलेज परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा खोले गए कोरोना वैक्सीनेशन जन सहायता केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को कोरोना महामारी से मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। देश के वैज्ञानिकों एवं वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा कोरोना वैक्सीन का टीका तैयार किया गया। जिसे सर्वप्रथम कोरोना वारियर्स फिर पुलिसकर्मियों और अब वरिष्ठ नागरिकों के साथ आम जनता को वैक्सीनेशन टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन टीका लगाने वाले लोगों को यदि किसी तरह की कोई परेशानी हो तो वह भाजयुमो द्वारा स्थापित जन सहायता केंद्र में आकर अपनी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। इसका लाभ आम जनता को मिलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी कहा कि वह समाज के वरिष्ठ नागरिकों के साथ महिलाओं व अन्य पात्र लोगों को वैक्सीनेशन टीका लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि देश से करोना महामारी को दूर किया जा सके। इस दौरान पार्षद बबलू सागर, रीना जग्गा, विजय डे, उदय वार्ष्णेय, सुधीर सिंह, राजेश जग्गा, राजीव सागर, दीपक सिंह, रमेश चंद्र, अमन गुप्ता, संजय, नरेश उप्रेती, अविनाश ठाकुर, ललित कोश्यारी सहित मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एएनएम दीपा जोशी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।