Monday, July 14, 2025

आईजी कुमांऊ ने किया पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। आईजी कुमांऊ अजय रौतेला तीन दिवसीय अपने दौरे के दौरान पहले दिन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। जहां उन्होने अवस्थाओं पर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। वही पुलिस लाइन के वार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्होने बैरिक में लाटट और पंखे खराब होने पर नराजगी भी जताई। साथ ही पुलिस लाइन में बने कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन भी किया।

आईजी कुमांऊ अजय रौतेला पुलिस लाइन पहुुंचे। जहां उन्हे गार्ड आॅफ आनर दिया गया। इस दौरान उन्होने पुलिस लाइन में बनाये गये आठ बेड के कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया। उसके बाद आई रौतेला ने पुलिस लाइन में भोजनालय, नानक सागर बैरिक, शारदा बैरिक सहित प्रतिसार निरीक्षक सहित इत्यादि कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें बैरिक में पंखे और लाइट खराब होने को लेकर नाराजगी जाहिर की। वही निरीक्षण के दौरान गंदगी को देखकर भी आपत्ति जताई।

इस दौरान आई रौतेला ने कहा कि लाइन में मिली कमियो को जल्द से जल्द दुरूस्त कर ले। वही सफाई व्यवस्था को भी प्राथमिकता दे। इसके अलावा उन्होने अभिलेखो इत्यादि के रखरखाव के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि अवस्थाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लाइन में बनी नालियों को लेकर भी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के बाद आईजी रौतेला ने जिले के पुलिस अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली। इसके साथ ही पेंशनर्स के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। इस मौके पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी क्राइम मिथलेश सिंह, एएसपी काशीपुर प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »