

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। पदाधिकारियों की सहमति से नगर निवासी संदीप सिंह पुत्र मक्खन सिंह को उत्तराखंड के कुमाऊ मंडल का उपाध्यक्ष चुना गया। एसोसिएशन के महासचिव राजीव चौधरी ने संदीप सिंह शुभकामनाएं दी और एसोसिएशन के बाकी सदस्यों ने उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विपिन,जमुना,रिंकू,दीप और मंजीत, लविश मेहरा और अमन कालरा आदि मौजूद थे|
