Saturday, March 22, 2025

फटी जींस पर दिए बयान पर सीएम ने मांगी माफी

Share

भोंपूराम खबरी, देहरादून।फटी जींस पर दिए बयान पर उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की किरकिरी हो रही है। विरोधियों ने उनके बयान पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है। महिलाओं ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। वहीं अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इसके अलावा इस बयान से विवाद इतना बढ़ गया कि संसद में भी इसे लेकर बहस हुई।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने इस बयान पर मांफी मांगी है। उनका कहना है कि ये संस्कारों के परिपेक्ष्य में था। जिसकों जो पहनना है वो पहन सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे जींस से नहीं, फटी जींस से ऐतराज है। जींस तो मैं खुद भी पहना करता था लेकिन अब किसी को ऐसे ही पहनना है तो मैं क्या कर सकता हूं? किसी को मेरे कहने से बुरा लगा तो मै क्षमा चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं एक सामान्य ग्रामीण परिवार राजनीति में आया हूं। स्कूल के दिनों में जब हमारी पैंट फट जाया करती थी तो अनुशासन और गुरु जी के डर से हम उस पर टैग लगा दिया करते थे। मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा की उन्होंने इस मामले में माफी मांग ली है

Read more

Local News

Translate »