16.2 C
London
Friday, July 26, 2024

सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप दिल्ली पब्लिक स्कूल में कल से

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में कल दिनांक 19 मार्च 2021 से 31वी सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके शुभारंभ की तैयारियां पूरे जोश व उत्साह के साथ की जा रही है।

इस प्रतियोगिता हेतु संपूर्ण भारतवर्ष से विभिन्न 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ आर्मी की टीमें भी इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी जिनमें से 610 प्रतिभागी व 25 टीमें प्रतिभाग करने वाली है। ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल श्री राजीव मेहता जी ने आयोजन की ज़िम्मेदारी उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन को व दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर को सौंपी है |

फेसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल श्री बशीर अहमद जी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर उनकी देख, रेख, सुख,सुविधा हेतु उचित व्यवस्था की जानकारी दी | उन्होंने बताया कि 31वी सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ श्री अरविन्द पांडेय (मिनिस्टर फॉर स्कूल एजुकेशन , संस्कृत एजुकेशन, स्पोर्ट्स , युथ वेलफेयर एंड पंचायती राज, उत्तराखंड सरकार) , श्री राजीव मेहता (सेक्रेटरी जनरल, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन) , डॉक्टर सुरेश गंगवार (सदस्य, केंद्रीय सलाहकार समिति, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, उत्तराखंड सरकार, , सी ऐ भवानी देवी (फर्स्ट इंडियन फेंसर टू क्वालीफाई फॉर ओलंपिक्स) के कर कमलो द्वारा होगा |

ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल श्री राजीव मेहता के कुशल निर्देशन में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है | श्रीमती रंजना राजगुरु डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऊधम सिंह नगर एवं ऑर्गेनिसिंग प्रेजिडेंट, राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप, श्री दिलीप सिंह एस.एस.पी ऊधम सिंह नगर एवं पैट्रन राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप जी के दिशा निर्देशों के अनुसार हो रहा है|

इस प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि रुद्रपुर में पहली बार कोई विद्यालय इतने बड़े स्तर पर जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन सफलता पूर्वक करा पाया है | इस वर्ष इस चैंपियनशिप की मेजबानी का उत्तरदायित्व रुद्रपुर के प्रतिष्ठित विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कूल रूद्रपुर को दिया गया है। यह प्रतियोगिता सीनियर दोनों वर्ग के लिए 19 मार्च से 21 मार्च 2021 तक आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता के आकर्षण का मुख्य केंद्र भारतीय तलवारबाज सी.ए. भवानी देवी जी हैं जो ओलंपिक के लिए 100 वर्षो में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी | वे दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रही प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर इसमें चार चांद लगाएंगी।

इस प्रतियोगिता में बुडापेस्ट हंगरी में 11 मार्च 2021 से 14 मार्च 2001 तक हुई प्रतियोगिता शिवरी वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी गिसोनिधि (एस.एस.सी.बी.), विशाल थापर (जे एंड के), वीरेंद्र सिंह (पंजाब) भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने वाले हैं। सीनियर वर्ग की इस बार की प्रतियोगिता में 20 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने वाले हैं।

कल से शुरू होने वाले इस कॉम्प्टीशन में होने वाली प्रथम दिवस हेतु प्रतियोगिताएं निम्न प्रकार से हैं –

Men’s EPEE Individual, Women’s FOIL Individual, Men’s Foil Individual, Men’s SABRE Individual.इस मौके में श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर (अध्यक्ष, फेसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवम चेयरमैन डीपीएस रुद्रपुर), श्री मनीष पांडे (सचिव, फेसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड), आदि लोग उपस्थित थे |

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »