Wednesday, September 17, 2025

अप्रैल में तैयार हो जायेगा बॉक्सिंग शेड

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में 1 करोड़ 14 लाख 92 हजार रूपये की लागत से बन रहे बॉक्सिंग शेड का निर्माण अप्रैल के आरम्भ में पूर्ण हो जायेगा। इस शेड में एक नहीं बल्कि दो रिंग की बनाई जाएगी।

ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय बॉक्सिंग शेड का निर्माण कार्य पिछले वर्ष जनवरी से प्रारम्भ हो चूका था। लेकिन मार्च में कोविड- 19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते के चलते निर्माण कार्य में बाधा आ गयी। अगस्त माह के अंत से बॉक्सिंग शेड निर्माण का कार्य दोबारा शुरू किया गया।

मौजूदा समय में पेंट और बिजली का कार्य बॉक्सिंग शेड में बाकी है। जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी ने बताया की राज्य स्तरीय बॉक्सिंग शेड बनने से स्टेडियम में बॉक्सिंग प्रशिक्षण ले रहे खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया की स्टेडयम में करीब 45 खिलाडी बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे है। उन्होंने बताया राज्य सरकार द्वारा बजट दिए जाने पर यहां राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा |

Read more

Local News

Translate »