Monday, July 14, 2025

अप्रैल से होगा यातायात व्यवस्था में सुधार

Share

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। जिले में यातायात व्यवस्था सुधारने और मुख्य  चौराहों पर यातायात का भारी दबाव देखते हुए यातायात पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। शहर के प्रमुख चैराहो पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगने का कार्य भी शुरू हो गया। जिसके बाद अप्रैल से ट्रैफिक सिग्नल लाइट कार्य करने लगेंगे।

यातायात क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि जिले में कई स्थानों पर यातायात का भारी दबाव देखते हुए ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। बताया कि इसकी शुरुआत शहर में हो चुकी है। शहर में तीन जगहो पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगेगी। जिसमें तीनपानी मोड़, गाबा चैक और इंदिरा चैक शामिल है। जहां पर अनुबंधित कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने को कार्य शुरू कर दिया। उन्होने बताया कि कार्य पूर्ण होने के बाद जिले के अन्य चिन्हित जगहो पर भी ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगेगी। जिसके बाद जिले का यातायात ट्रैफिक सिग्नल लाइट के माध्यम से चलेगा। वही जहां पहले से ट्रैफिक सिग्नल लाइट है उनकी मरम्मत का कार्य करवाकर उसे भी चालू कर दिया जाएगा। बताया कि अभी जिले के प्रमुख चैराहों पर यातायात का दबाव अधिक है और यातायात अस्त-व्यस्त तरीके से चलता है। इसलिए वहां पर हर पल हादसे का डर बना रहता है। ट्रैफिक सिग्नल लाइट चालू होने से इसमें सुधार होगा। साथ ही चैराहों पर लगे यातायात विभाग के कर्मियों को भी राहत मिलेगी और उन्हें दूसरी जगह पर आवश्यकतानुसार लगाया जा सकेगा।

Read more

Local News

Translate »