भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बड़ी खुशी के साथ बेटी की शादी कर घर लौट रहे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। किच्छा के पास हुए सड़क हादसे में दुल्हन की दादी और मां सहित चार लोगो की मौत हो गई। जिसमें सुबह टहलने निकला एक राहगीर भी शामिल है। जबकि तीन लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहंुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार बसंत गार्डन, किच्छा निवासी जगदीश अग्रवाल की बेटी की सोमवार रात को गदरपुर में शादी थी। परिजन गदरपुर में बेटी को विदा करके मंगलवार सुबह लगभग 6.30 बजे घर लौट रहे थे। तभी इंट्राज फैक्ट्री के सामने अचानक मॉर्निंग वॉक के लिए निकला चरण सिंह निवासी किशनपुर किच्छा कार के सामने आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार 62 वर्षीय बसंत गार्डन निवासी मंजू गोयल और पुरानी मंडी, किच्छा निवासी पंडिताइन कुसुम लता (55) की भी मौके पर ही मौत हो गई। वही कार की चपेट में आये चरण सिंह की भी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कार सवार 85 वर्षीय दादी चन्द्रावती की निजी अस्पाताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। वही घायल निर्मल गोयल, अनीता गोयल और रजत गोयल का अस्पाताल में ईलाज चल रहा है। हादसे से परिवार के लोग स्तम्भ है। उधर घटना की सूचना पर रूद्रपुर स्थित पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचे किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाते हुए शासन से मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया।