15.6 C
London
Friday, September 20, 2024

जिला स्तरीय सीनियर सेपकटाकरा प्रतियोगिता का हुआ समापन

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिला सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर की ओर से सेपकटाकरा अकादमी कल्याणी व्यू रुद्रपुर में चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर, जूनियर बालक व बालिका सेपकटाकरा प्रतियोगिता का  समापन हुआ। प्रतियोगिता में नगर की सेपकटाकरा अकादमी का दबदबा रहा जिसने जूनियर बालक वर्ग, सीनियर बालक वर्ग में उपविजेता व सीनियर बालिका वर्ग में विजेता रहकर अकादमी के खिलाड़ियों ने परचम लहराया।

उत्तराखंड सेपकटाकरा एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले जूनियर बालक सेमीफाइनल मैच में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सेंजना टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर ‘बी’ टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकादमी ने राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर ‘ए’ को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकादमी व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सेंजना के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें रुद्रपुर ने 2-1 से जीत हासिल की।

सीनियर महिला टीम का पहला सेमीफाइनल मैच में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकादमी ने उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सेंजना टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज ‘बी’ टीम ने रुद्रपुर डिग्री कॉलेज ‘ए’ टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एवं फाइनल मैच में रुद्रपुर अकादमी ने रुद्रपुर डिग्री कॉलेज ‘बी’ को 2-0 से शिकस्त दी। तथा सीनियर बॉयज का फाइनल मैच रुद्रपुर अकादमी व रुद्रपुर डिग्री कॉलेज टीम के बीच काफी रोमांचित रहा जिसमें रुद्रपुर डिग्री कॉलेज ने 2-0 से जीत हासिल की।प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, विशिष्ट अथिति प्रेम मौर्य द्वारा सयुंक्त रूप से सभी विजेता खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी, पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने संबोधित करते हुए कहा कि लाॅकडाउन से उभरी कठिनाइयों, चुनौतियों और अनिश्चितता के बीच थम चुकी खेल गतिविधियां करीब एक वर्ष बाद शुरू हुई है, जिसके साथ ही जिला सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन करवाने से खिलाड़ियों में पुनः फिटनेस, मनोबल व उत्साह का संचार हुआ है। डॉ शर्मा ने कहा कि जिले की चयनित टीम की घोषणा जल्द की जाएगी व चयनित टीम आगामी उत्तराखंड सेपकटाकरा एसोसिएशन के दिशा निर्देशन में जिला नैनीताल सेपकटाकरा एसोसिएशन के सौजन्य से हल्द्वानी शहर में आयोजित होने वाली अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में राज्य स्तरीय सीनियर, जूनियर बालक व बालिका सेपकटाकरा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।

प्रतियोगिता में मंच संचालन की भूमिका में हरीश दनाई व निर्णायकों की भूमिका में मृणालिनी त्रिपाठी, निकिता कन्याल, अंकुश रौतेला, सुमित यादव रहे। इस मौके पर सेपकटाकर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष आर.पी. शर्मा, पवन सहगल, सुरेश कोली, अजय नारायण, के.के. भुलेरा, श्रीमती बीना भुलेरा, हरीश दनाई, राजकुमार श्रीधर, भूपेश चंद्र दुम्का, अनिल कुमार, कमल सक्सेना, राजेश कुमार, लोकेश पांडेय, कोच पूजा यादव, किरण कश्यप, राजेन्द्र कुमार, नवनीत राव, मंगत राम, उमेश, राज सिंह, ऋषि पाल भारती, विशाल मेहरा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

डॉ नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि 27 से 31 मार्च तक गोवा में आयोजित होने जा रही जूनियर व सब-जूनियर सेपकटाकरा राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की राज्य टीम का चयन किया गया है। जिसमें जूनियर बालक वर्ग में शिवम नेगी (उधम सिंह नगर), प्रियांशु कुमार (उधम सिंह नगर), राहुल बिष्ट (उधम सिंह नगर), सूरज सिंह (नैनीताल), अभिषेक रावत (पौड़ी गढ़वाल) का चयन हुआ।

सबजूनियर बालक वर्ग सक्षम सुयाल (पौड़ी गढ़वाल), कुणाल भट्ट (पिथौरागढ़), जतिन बसेरा ( पिथौरागढ़), प्रशांत कोरंगा (बागेश्वर), मोहित उप्रेती (अल्मोड़ा) व कोच की भूमिका में तुषार एवं लोकेश शाह का चयन किया गया। चयनित टीम प्रशिक्षण शिविर के उपरांत राष्ट्रीय प्रतियोगित गोवा के लिए रवाना होगी।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »