Sunday, February 16, 2025

25 हज़ार के ईनामी आरोपी को पकड़ने गई एसटीएफ, आरोपी की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। खटीमा कोतवाली मे दर्ज आत्महत्या के मामले मे आरोपी आईपीसी की धारा 306 के मुकदमे मे बांछित चल रहा था, वही जब एसटीएफ की टीम जब रुद्रपुर के भुरारानी की एलाइंस किंग्स्टन कॉलोनी मे दबिश देने पहुँची तो आरोपी ने चौथी मंजिल से भागने के लिए बिल्डिंग मे लगे पाईप लाइन से उतरने के प्रयास के दौरान अमन शर्मा की मौत हो गई।

जिसके बाद सूचना मिलने के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल मे हंगामा काटा, और मनीष वर्मा के कारोबारी पर सेटिंग गेटिंग के नाम पर लाखों रुपया हड़पने का आरोप लगाते हुए मनीष वर्मा की गाड़ी को पुलिस की मौजूदगी मे तोड़ने का प्रयास भी किया।

वही मिली जानकारी के अनुसार अमन शर्मा की शादी 10 दिसम्बर 2022 को रामपुर से की थी, वही अमन की प्रेमिका द्वारा शादी के बाद जनवरी 2023 मे अमन पर खटीमा कोतवाली मे बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद अमन ने गिरफ्तारी से बचने के लिए न्यायालय से स्टे ले लिया था।

कार्यवाही और गिरफ्तारी न होने पर प्रेमिका द्वारा ट्रैन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया गया था। जिसके बाद खटीमा पुलिस द्वारा 306 आईपीसी मे मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद से ही अमन फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने पहले 10 हजार और बाद मे 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।

फरार अमन को जब बीते 27 जून को एसटीएफ की टीम रुद्रपुर के एलाइंस किंग्स्टन कॉलोनी मे सूचना मिलने पर दबिश देने गई तो अमन पुलिस टीम को देखकर भागने लगा और पाईप की मदद से चौथी मंजिल से नीचे उतरने लगा, जिस दौरान पुलिस ने बताया की कि पाईप टूटने के कारण अमन की गिरकर मौत हो गई।

वहीं इसपर परिजनों का आरोप है कि फ्लैट मे घुसने के दौरान एसटीएफ की टीम ने अमन की पत्नी मनीषा का मोबाइल छीन लिया और उसे किसी को भी घटना की जानकारी नही देने दी, यही नही मृतक अमन की पत्नी का यह भी कहना है कि करीब 1 घंटे तक अमन घटना स्थल पर तड़पता रहा और एसटीएफ की टीम ने उसे तत्काल उठाकर अस्पताल मे ले जाने तक की कोशिश नही की।

वही इस घटना के 1 घंटा बीत जाने के बाद एसटीएफ की टीम द्वारा घायल अमन को जिला अस्पताल लाया गया, जिसके बाद कृष्णा अस्पताल रुद्रपुर रेफर किया गया।

जहां चिकित्सकों द्वारा घायल अमन को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद एसटीएफ निजी अस्पताल से अमन के शव को जिला अस्पताल ले आई।

वहीं रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Read more

Local News

Translate »