15.1 C
London
Monday, October 7, 2024

बौर जलाशय में साहसिक खेल प्रतियोगिता शुरू 

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिले के गूलरभोज में स्थित बौर जलाशय में तीन दिवसीय साहसिक वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन शुरू हो गया है। इन खेलों में देश भर से दस टीमें भाग ले रही हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, भाजपा नेता सुरेश परिहार, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ डीके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने संयुक्त रूप से 14 मार्च तक चलने वाली इन साहसिक खेलों की प्रतियोगिता का फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। अतिथियों ने विभिन्न प्रान्तों से आये प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया व उन्हें शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिता में उत्तराखंड सहित राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आईटीबीपी व पुलिस की कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन 500 मीटर, 1000 मीटर व 200 मीटर कैनोइंग व कयाकिंग का आयोजन किया गया। डीएम राजगुरु ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बौर जलाशय में आकर वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आनन्द ले। उन्होने कहा कि इस खेल को और अधिक बढाने एवं युवाओ में छिपी प्रतिभाओं का विकास किया जा रहा है और खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। ताकि वे प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। डॉ डीके सिंह ने कहा कि इन खेलों में राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी व कोच प्रतिभाग कर रहे है जो कि जनपद व प्रदेश के लिये अच्छी पहल है। उन्होने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन के अन्तर्गत बौर जलाशय को चयनित किया गया है। जिसे खेलों की संभावना देखते हुए अधिक विकसित किया जायेगा। प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन व उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के समन्वय से तथा पर्यटन विभाग की देख-रेख में आयोजित किया जा रहा है।                             

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एएसपी प्रमोद कुमार, प्रशिक्षु आईएएस जय किशन, उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, साहसिक खेल अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य, कोच फिलिप मैथ्यू, पीयूष कुमार, राजन सिंह, चम्पा मटियाली, बबीता कुमारी आदि उपस्थित थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »