
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने वार्ड नं.12 संजयनगर खेड़ा खुदी राम बोस नगर स्थित श्री श्री हरि गोविंद शिव सेवा आश्रम में विधायक निधि से 15 लाख की लागत से बनाये गये टिन शेड का लोकार्पण किया। इस दौरान ठुकराल ने कहा कि पिछली शिवरात्रि में बरसात के कारण कांवरियों एवं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था जिसे देखते हुए उन्होंने विधायक निधि से शैड निर्माण की घोषणा की थी। जनहित के इस काम को पूरा कर दिया गया है। इससे पूर्व ठुकराल का यहाँ पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर शेख राय, गौतम, उदय वैद्य, रवि अधिकारी, मधु शील, आनन्द, मंगल, शंकर विश्वास, संदीप बैरागी, प्रदीप बाबली, दिलीप विश्वास, अकिल मण्डल, विशाल, गौरंग, सुरेश मिस्त्री,सत्या विश्वास, रंजीत, रिया मण्डल, करूणा, तारावती, हेमी राय, अनिता, शारदा आदि सहित कई लोग मौजूद थे।
