21.5 C
London
Saturday, July 27, 2024

महाशिवरात्रि पर कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियाँ 

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर हज़ारो श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की लेकिन कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना तो दूर लोगों ने मास्क पहनना भी ज़रूरी नही समझा। मंदिरों में हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए पर न ही आम जनता, पुलिस व प्रशासन ने इस दौरान कोविड के तहत सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियमों के पालन के लिए कोई सख्ती बरती और न ही इस बाबत पूर्व में कोई सूचना जारी की।

ज्ञात हो कि दुनिया भर में कोरोना के नए स्ट्रेन आने के साथ ही भारत में भी बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामले में इजाफा हुआ है। केंद्र व राज्य सरकार लगातार इसको लेकर लोगों को आगाह कर रही हैं। यहाँ तक कि बीते दिनों सूबे के पुलिस महानिदेशक ने आदेश जारी किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क दिखा तो उसे दस घंटे की अस्थायी कैद में रखा जा सकता है। लेकिन गुरुवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर इन सब आदेशों और नियमों को लोगों ने हवा में उड़ा दिया। मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे मगर न ही किसी ने मास्क लगाया और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता नजर आया। यह हालात तब थे जब शहर के प्रत्येक मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। यही नहीं मंदिरों की प्रबंधन समितियों ने भी इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया। इस तरह की लापरवाही से स्थितियां बिगड़ने का भी अंदेशा है। कुल मिलाकर शहर के मंदिरों में हालात देखकर ऐसा लगा मानो बीमारी के भय पर आस्था भारी पड़ गयी हो।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »