14 C
London
Saturday, July 27, 2024

कांग्रेस नेताओं ने भरे 1-1 लाख के निजी मुचलके

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। डिप्लोमा धारी बेरोजगारों को अशोक लीलैंड में रोजगार दिलाने का समर्थन करना और उनके पक्ष में धरना देना कांग्रेस नेताओं को भारी पड़ गया। थानाध्यक्ष पंतनगर की चालानी रिपोर्ट पर परगना मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा ने कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ 107/116/116 (3) की कड़ी कार्यवाही करते हुए 1-1 लाख के बन्ध पत्र व 2-2 लाख की प्रतिभूतियों में पाबंद करनें के नोटिस भेज दिए। कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू,महा जिला महासचिव सुशील गाबा, इंटक जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश ने एसडीएम विशाल मिश्रा के समक्ष एक -एक लाख रुपये का निजी मुचलका भरा।

गौरतलब है कि पनेरु, गाबा, सिंह और सुमित हृदयेश ने पिछले दिनों अशोक लीलैंड के समक्ष डिप्लोमा धारी बेरोजगारों को समर्थन देते धरना प्रदर्शन किया था। जिसको लेकर थाना अध्यक्ष पंतनगर ने चलानी रिपोर्ट परगना मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा को प्रेषित की थी। जिस पर परगना मजिस्ट्रेट ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों नेताओं को 1-1 लाख के बंधपत्र व 2-2 लाख की प्रतिभूतियों में पाबंद करने के नोटिस भेजे थे। इस दौरान इन नेताओं का कहना था कि इस प्रकार के भारी भरकम धनराशि के नोटिसों के माध्यम से उनके हौसलों को तोड़ने का प्रयास असफल रहेगा। कायदे में तो प्रशासन द्वारा मजदूरों को धोखा देने वाले अशोक लीलैंड प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए थी, लेकिन इसके उलट प्रशासन द्वारा मजदूरों के हितों की बात करनें वालो के खिलाफ ही नोटिस भेजे जा रहे हैं। मजदूरों की आवाज़ उठाना कोई अपराध नहीं है। अशोका लीलैंड प्रबंधन को मजदूरों की जायज माँगे माननी ही होंगी।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »