Monday, April 28, 2025

सीओ सिटी से मिले दिव्यांग, एक व्यक्ति पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। स्कूटी व मकान दिलाने के नाम पर दिव्यांगों से 1.12 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। इस मामले में दिव्यांगों ने सीओ सिटी अमित कुमार से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की।

जिले भर के कई दिव्यांग रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे और सीओ अमित कुमार से मुलाकात कर बताया कि गांधी कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने उन्हें राजीव फाउंडेशन से मिलने वाली फ्री दिव्यांगजन स्कूटी दिलाये जाने को कहा। इसके लिए उसने 14 दिव्यांगों से 1.12 लाख रुपये भी लिए। एक माह बीतने के बाद भी उन्हें स्कूटी नहीं मिली। इस पर उससे संपर्क किया, लेकिन वह टालमटोल करने लगा। दिव्यांगों का कहना था कि चार माह बीत चुके हैं न तो वह स्कूटी दिला रहा है और न उनके रुपये। उन्होंने आरोपित पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। सीओ अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सीओ से मिलने वालों में देवेंद्र, महेंद्र सिंह, कमला देवी, अर्जुन, गंगावती, सुनीता, शांति, रोशनी, मनीषा शामिल थीं।

Read more

Local News

Translate »