भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। देश में बढ़ती महंगाई और रसोई गैस के साथ पेट्रो पदार्थों के आसमान छूते दामों से असहज दर्जनों महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चूल्हे पर भोजन बनाकर अपना विरोध जताया। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा के नेतृत्व में रम्पुरा बस्ती में पहुंचकर इन महिलाओं ने अपना प्रदर्शन किया व केंद्र सरकार को जमकर लताड़ा।
इस दौरान शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह महंगाई रोकने में नाकामयाब रही है। सब्जी-दाल और अनाजों के दाम बढ़ने से जहां आम जन बेहाल है वहीं रसोई गैस के दाम बढ़ने से लोगों की कमर टूट गयी है। शर्मा ने कहा कि गैस सिलेंडर का दम नौ सौ रुपये के पास पहुंच गया है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है। शर्मा ने कहा कि आज निम्न और मध्यवर्गीय परिवारों में महंगाई को लेकर चिंता बढ़ रही हैं। बढ़ती महंगाई के कारण लोग बेहाल और परेशान हैं लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि उन्होंने आज बढ़ती महंगाई और गैस सिलेंडर में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण विरोध स्वरूप चूल्हे पर खाना बनाया है और उनका यह विरोध आगे भी जारी रहेगा। सरोज रानी ने कहा कि महंगाई हटाने के वादे के साथ देश की सत्ता पर काबिज हुई भाजपा ने देश को धोखा दिया है। उज्जवला योजना के तहत बांटे गये गैस सिलेंडर गरीब परिवारों में शोपीस साबित हो रहे हैं। इस अवसर पर सर्वेश रस्तोगी, बनारसी देवी, बबीता, माया, कुंती, कमलेश, निर्मल, चंद्र कली, पूनम, सीमा, शकुंतला सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थी।