भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखंड सॉकर फुटसल एसोसिएशन की ओर से रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर बालक फुटसल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अथिति धीरेंद्र मिश्रा व विशिष्ट अतिथियों में जिला महामंत्री किसान मोर्चा भाजपा तेजराम बेघल व जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रसिका सिद्धकी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर मुख्य अथिति धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि खेल और स्पोर्ट्स हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए उधम सिंह नगर फुटसल एसोसिएशन के आयोजक सचिव नीतीश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की दस जनपदों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी, देहरादून, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चंपावत, चेनित क्लब की टीम शामिल रही। उन्होंने ओर कहा कि प्रतियोगिता का पहला मैच उत्तरकाशी व नैनीताल के बीच खेला गया, जिसमें नैनीताल 6/0 से विजय रही। दूसरा मैच पुलिस लाइन व देहरादून के बीच खेला गया जिसमें देहरादून 1/0 से विजय रही। तीसरा मैच उधम सिंह नगर व चंपावत के बीच खेला गया जिसमें चंपावत 1/0 से विजय रही। इस दौरान विजय वर्मा ज्वेलर्स के एमडी मनदीप बर्मा, मंजू जोशी, बाबूराम, रिंकू पासवान, रघुवीर सिंह विर्क, मनोज सिंह, सुरेश बिष्ट, क्रिकेट कोच राजेंद्र कुमार, नवनीत राव, धीरज चौधरी, गोविंद परिहार, सॉकर फुटसाल के सचिव महेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।