भोंपूराम खबरी। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को लेकर तस्वीर साफ होती जा रही है. ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के पीएम बनने वाले हैं. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, किसी भी समय उनके नाम का एलान हो सकता है. उनके समर्थन में 150 से ज्यादा सांसद हैं. 28 अक्टूबर को सुनक पीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इसके बाद 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन किया जा सकता है।
इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद पर पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के दावेदारी से इनकार करने के बाद भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पर काबिज होने की संभावना और प्रबल हो गई. पूर्व प्रधानमंत्री ने रविवार की रात को ये कहते हुए प्रधानमंत्री पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया कि वापसी (प्रधानमंत्री पद पर वापसी) के लिए यह सही समय नहीं है।