Thursday, July 24, 2025

नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। 28वीं कनिष्ठ एवं 31वीं वरिष्ठ नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड राज्य की टीम चयन के लिए जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल हुए। उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर, सेक्रेटरी उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन डॉ डीके सिंह ने बहु सदस्यीय समिति के साथ व सचिव मनीष पांडे जी की अध्यक्षता में ट्रायल संपन्न कराए।

इन ट्रायल्स में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ दोनों वर्गों के तीनों इवेंट में बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों के मुख्य चयनकर्ता के रूप में श्री विजय कुमार जी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता 15 मार्च से 17 मार्च तक कनिष्ठ वर्ग हेतु रुद्रपुर में तथा 19 मार्च से 21 मार्च तक वरिष्ठ वर्ग हेतु ओडिशा के कटक में आयोजित हो रही है। ट्रायल्स के पश्चात 17 बालक और 10 प्रतिभाशाली बालिकाएं नेशनल कैंप के लिए चयनित हुए।
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर ने सभी प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Read more

Local News

Translate »