भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। कमरे में पंखे से फांसी लगाकर एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार सुभाष कालोनी निवासी नन्नू सुबह लगभग 8 बजे घूम कर घर आया और अपने कमरे में चला गया। कुछ देर उसके बच्चे उसे बुलाने कमरे में गए। तो कमरा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी कमरा नहीं खुला। तो उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा सोनू का शव पंखे से गमछे के सहारे लटका हुआ था। जिसकी सूचना अपने चाचा को दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतक का शव नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के छोटे भाई छोटेलाल ने बताया कि मृतक की पत्नी और चार छोटे बच्चे हैं, वह मजदूरी का कार्य करता था। एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।