भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर : जिला अग्रवाल महासभा की ओर से अग्रवाल धर्मशाला रुद्रपुर में आयोजित दो दिवसीय ग्रीन कार्ड शिविर का उद्घाटन रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ करेंगे। महासभा के जिला अध्यक्ष विनीत जैन ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मिथिलेश सिंह व आकांक्षा ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी पुनीत अग्रवाल रहेंगे। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को शिविर का समापन शहर विधायक राजकुमार ठुकराल और पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर संयुक्त रूप से करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि अग्रवाल महासभा पिछले 10 वर्षों से यह शिविर लगाती आ रही है और वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की जानकारी दे रही है। संस्था व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जारी किए जाने वाले यह ग्रीन कार्ड जिले भर में मान्य होते हैं। इसी वाहन चालक को सभी डॉक्यूमेंट्स साथ रखने की समस्या से नहीं जूझना पड़ता।