भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में जनपद के प्रतिभाशील खिलाड़ियों को निखारने के लिए प्रशिक्षण हेतु अनुश्रवण समिति की गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई। उन्होने युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए है कि 4 मार्च से 23 मार्च तक जनपद के सभी ब्लाॅकों में आयोजित होने वाले खेलों के संपादन हेतु ब्लाॅक स्तर पर कमेटी का गठन शीघ्र करें ताकि खेलों का संपादन बेहतर ढंग से किया जा सके। उन्होने कहा कि अधिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाये जिससे अधिक से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके और राज्य का नाम ऊंचा हो सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रण करना सुनिश्चित करें। उन्होने खेल एवं युवा कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लाॅक में जाकर खेल के कार्यक्रम की माॅनिटिरिंग करें। उन्होने कहा कि जिस विभाग को जो दायित्व दिए गये है उन्हे समय पर पूरा करें।
युवा कल्याण अधिकारी एमएस नगन्याल ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान कब्ड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो बाॅलीबाॅल, बैटमिन्टन, फुटबाल, टेबिल-टेनिस, ताईक्वांडो, बाॅक्सींग, जूडो, हैण्डबाॅल, बाॅस्केटबाॅल, हाॅकी, तीरन्दाजी, तैराकी आदि खेल विद्याओं में से चिन्हित खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, जिला पूर्ति अधिकारी जय किशन, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, जिला क्रीड़ाधिकारी राशिका सिद्दीकी, महासचिव भारतीय ओलम्पिक संघ डाॅ डीेके सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी एम एस नगन्याल, बीओ पीआरडी वनाहत खान, इमरान खान, सहेन्द्र प्रसाद, महेन्द्र सिंह राणा, राजेश कुमार यादव, जिला पर्यटन अधिकारी पी के गौतम उपस्थित थे।